breakup status
breakup status: Hello dosto aj mai apke leye breakup status leke aya hu ye status apko bahut pasand aye ge, Ye breakup status maine khud likhe hai ek ek status ko ache trah dekh ke or chun ke likha hai, mujhe kagta hai ye breakup status apko bahut jada pasand aye ge,Mere is website me or bhi bahut sare shayari or status hai jaise ki punjabi status, love shayari,2 line shayari
breakup status
1) 💔 💔
ख्वाहिश थी दिल में एक तेरे लिए ,
के अपना हमसफर बनाऊंगा तुझको ।
कैसे काटा है हर लम्हा बिन तेरे ,
पल-पल की कहानी सुनाऊंगा तुझको ।
2) 💔 💔
किसी को आबाद करते हैं ,
किसी को बर्बाद करते हैं ,
हमारी हिम्मत तो देखो ,
हम उन्ही को याद करते हैं ।
3) 💔 💔
मेरी याद किसी को आए न आए ,
दिल का दर्द कोई जाने न जाने ,
मुझे तो बस है प्यार करना ,
प्यार की कदर कोई जाने न जाने ।
4) 💔 💔
देखो जी अनजान घरों में ,
यू बस जाना ठीक नहीं ,
किसी के दिल में चोरी – चोरी ,
प्यार जताना ठीक नहीं ।
5) 💔 💔
इंसान किसी से दुनिया में ,
एक बार मुहब्बत करता है ,
इस दर्द को लेकर जीता है ,
इस दर्द को लेकर मरता है ।
6) 💔 💔
कभी इंकार करते हो ,
कभी इकरार करते हो ,
मललव साफ जाहिर है ,
किसी से प्यार करते हो ।
7) 💔 💔
दिल तोड़ के जाने वाले सुन ,
और भी रिश्ते बाकी है ,
इक साँस की डोरी अटकी है ,
एक प्रेम का बंधन बाकी है ।
8) 💔 💔
कैसे याद दिलाएं तुझे ,
तेरी कसम और तेरा वायदा ,
अब तो जख्म भी लगे रिसने ,
सनम याद करने से कया फायदा ।
9) 💔 💔
दिल की बात कही उनसे ,
वोह मुस्करा कर चल दिए ,
जब नजरों से नजरें टकराई ,
वोह नजरें झुककर चल दिए ।
10) 💔 💔
दिल की बात लिखी है खत में ,
पड़के इंकार मत करना ,
मुझे तुमसे ही मुहब्बत है ,
तुम किसी से इजहार मत करना ।

11) 💔 💔
मंजिल पर पहुंच कर भी न पा सके,
हाय कैसी यह हमारी मजबूरी है ,
रहते हो तुम निगाहों के सामने ,
फिर क्यों हमारे बिच यह दुरी है ।
12) 💔 💔
चले भी आओ हम तुमसे प्यार करते हैं ,
यह गुनाह हम बार – बार करते हैं ,
जला के रहे महबूब में हसरतों के चिराग ,
बस तेरे आने का सदा इंतजार करते हैं ।
13) 💔 💔
एक रोज हमारा बेवफा हसीनो की दुनिया में जाना हुआ ।
उन सब अपनों में बस मैं परदेसी ही बेगाना हुआ ।
लाखो चेहरों में बस एक चेहरा ही भाया हमको ।
वह भी निकला बेवफा जिसका यह दिल दीवाना हुआ ।
14) 💔 💔
जख्म कुछ ऐसे थे दिल पर ।
जो शरेआम दिखाए ना गए
हमारी की गई वफा के बदले ।
उस बेवफा से कभी चुकाए ना गए ।
15) 💔 💔
तेरी सूरत बसी है यूं मेरे दिल में,
जैसे खुशबू फूलों में समाई रहती है ।
तेरे प्यार के जुनून की एक धारा सी ,
मेरे जिसम में लहू के साथ बहती है ।
16) 💔 💔
हम कैसे उन्हें बताएं कि याद में उनकी कैसे रोते हैं।
हमारी रातों की नींद छीन कर वह खुद चैन से सोते हैं ।
राहुल को कभी तो देख ले आकर औ चैन से सोने वाले ।
के कैसे तेरी बेवफाई के दाग अपने अश्कों से धोते हैं ।
17) 💔 💔
तमाम खुशियां खो दी यारों ,
राहुल ने उनका होते हुए ।
तमाम उम्र अब गुजार देंगे,
याद में उनकी रोते हुए।
18) 💔 💔
हम तो ए सनम हैं सदा ही तुम्हारे,
तुमने कैसे सोचा कि और के हो जाएंगे।
अगर तुम हमारी याद में जागते हो रात भर,
फिर भला हम चैन से कैसे सो जाएंगे।
19) 💔 💔
हमने तो उनसे सदा की वफा,
फिर उन्होंने क्यों की बेवफाई।
जितना हमने भुलाना चाहा उन्हें,
वह उतना ही दिल को याद आई।
20) 💔 💔
तेरी यादें जब सताने लगे मुझको,
दिल हल्का करने को रो लेता हूं ।
कभी होठों से कभी आंखों से लगाकर,
तेरा रुमाल अश्कों से भिगो लेता हूं।

21) 💔 💔
हम कैसे जिए उस दुनियें में ,
जहँ पर अपने ही गैर हो जाएँ।
मौत से कोई शिकवा क्या करें ,
जब ज़िन्दगी को ही वैर हो जाये ।
22) 💔 💔
क्यों तुम ज़िन्दगी के हर मोड़ पर ,
हमें मौ के पैगाम दिए जाते हैं ।
ये सजा क्या कम थी हमारे लिए ,
जो यादों के सहारे जिए जाते यहीं ।
23) 💔 💔
देख – देख कर तकदीर को अपनी ,
कभी हस्ते हैं तो कभी रोते हैं ।
तेरे दिए ज़ख्मों को बेरहम ,
हम अपने अश्को से धोते हैं ।
24) 💔 💔
बहुत कम आशिक होते हैं यारों दुनियां में ,
जिनकी महोब्बत को मुक़्क़मल आजम मिलता है ।
वैसे तो हर आशिक को इस महोब्बत में जाने क्यों ।
तन्हाई और अश्कों का ही इनाम मिलता है ।
25) 💔 💔
जब भी पूछा मैंने सबब तेरे न आने का ।
सहारा लिया हर बात तूने किसी बहाने का ।
साफ – साफ कह दो तुम्हें हमसे प्यार ही नहीं ।
या कह दो ” दीवाना ” मझे डर है ज़माने का ।
26) 💔 💔
तेरी रात से मेरा दिन बेहतर होगा ,
तेरी शाम से मेरा सवेरा बेहतर होगा
बेशर्म , बेहया खुद आके देख ले ,
मेरा जनाजा तेरी बारात से बेहतर होगा ।
27) 💔 💔
दुनियां में मुहब्बत करने वालों की ,
तकदीर बदलती रहती है ,
शीशा तो वही रहता है ,
तस्वीर बदलती रहती है ।
28) 💔 💔
आज यह दिल उदास क्यों ,
परेशन बेकरार क्यों है ,
उनसे तो नहीं है मिलना ,
फिर उनका इंतजार क्यों है ।
29) 💔 💔
न तकरार करने को जी चाहता है ,
न इकरार करने को जी चाहता है ,
बुरा न मनो तो एक बात कह दूँ ,
तुझे प्यार करने को जी चाहता है ।
30) 💔 💔
लोग कहते हैं की चमन बदला है ,
आप कहते हैं चलन बदला हैं ,
मगर मेरे आंसू कहते हैं ,
प्यार वही हैं इंसान बदला है ।
